नई दिल्ली: कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने के बाद भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का जहाँ जोरदार स्वागत हुआ वहीं उन पर हमले की भी सूचना है। उन पर हुए हमले को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को घेरा है। शिवराज सिंह का कहना है कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई करे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता श्रीमान सिंधिया जी पर हुए हमले की रिपोर्ट कराने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं स्तब्ध हूं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है। आम आदमी की बात छोड़िए पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार, श्रीमान ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल में सिंधिया की गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी तरह से जान बचाकर निकले। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिंधिया पर हुए जानलेवा हमले की जांच की मांग करती है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमला कराना कांग्रेस पार्टी की ओछी राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है @RahulGandhi शर्म करो pic.twitter.com/yxw746DfRk#स्वागत_महाराज— Rajesh Singh (@SinghRajeshbjp) March 14, 2020
Post A Comment:
0 comments: