नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस लगातार उन पर तंज कस रही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कई ट्वीट किये हैं जिसमे लिखा है कि महाराज बने चौकीदार: कांग्रेस में महाराज के अभिमान में जीने वाले अब चौकीदार की बिरादरी में शामिल होकर फक्र महसूस कर रहे हैं। वैसे ! शोर तो था कि मोदी जी और अमित शाह सदस्यता दिलायेंगे, पर नसीब में आये नड्डा और बीडी शर्मा।
—मतलब पहले ही दिन अपमान का घूँट..?
आगे-आगे देखते जाईये।
अबे दरवादियो भाजपा में व्यक्ति नही बल्कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद बड़ा होता है, ओर नड्डा जी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, ओर बी डी शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष है।पर चमचो को यह बात कैसे समझ आएगी
— कुंवर अजयप्रताप सिंह🇮🇳 (@AjaySengar_) March 11, 2020
एक और ट्वीट में लिखा है कि नरेंद्र मोदी जी या अमित शाह जी द्वारा सिंधिया जी के स्वागत में एक ट्वीट तक नहीं..! मोदी/शाह जी,
—कम से कम इतनी जल्दी तो ऐसा मत करो !
अभी तो 24 घंटे भी नहीं हुये और आप लोगों ने अपमानित करना शुरू भी कर दिया..!
महाराज हैं ! वही महाराज जिनके इतिहास का ज़िक्र शिवराज जी खूब करते हैं।
आगे बहुत ही ज्यादा मिर्ची लगना बाकी है थोड़े से जलन कम कीजिए यह महाराज आपके सारे काले चिट्ठे खोलेंगे जय जय श्री राम— Jaswant Sondhiya (@JaswantSondhiy1) March 12, 2020
Post A Comment:
0 comments: