नई दिल्ली: मध्य प्रदेश का ड्रामा कर्नाटक में जारी है। बागी विधायकों से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह वहां डेरा जमाये बैठे हैं और उनका कहना है कि विधायकों से मिले बिना वो वापस नहीं लौटेंगे तो होटल में रुके विधायक वीडियो जारी कर बोल रहे हैं कि हम किसी भी हालत में दिग्विजय सिंह से नहीं मिलेंगे। इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी दुबारा शुरू हो गई है। जानकारी मिल रही है कि मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कर्नाटक के सीएम से मिलने का समय माँगा है और अब कमलनाथ बेंगलुरु जाकर बागी विधायकों से मिलने का प्रयास करेंगे।
ताजा जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस के 22 बागी विधायकों ने कर्नाटक डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि किसी कांग्रेस नेता को उनसे मिलने की अनुमति न दी जाए। उधर कुछ विधायकों ने वीडियो जारी कर कहा है कि हम दिग्विजय सिंह से मिलने को तैयार हैं लेकिन हमारी कुछ शर्तें हैं। वीडियो में विधायकों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं का जिक्र किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि दिग्विजय सिंह पहले हमारे क्षेत्र की बदहाल सड़कों पर चलकर दिखाएँ।
बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- अगर इन लोगों ने अपने विधायकों की बात पहले सुनी होती है तो आज यह हालत नहीं होती। हमने कोई अविश्वास प्रस्ताव नहीं दिया है।देखें ऐसे वीडियो बेंगलुरु से आ रहे हैं।
The “rebel” Congress MLAs have released a video saying they got to know Congress leader Digvijaya Singh has come to meet them in Bengaluru. The MLA said he’s not interested in talking to anyone as for the past 1 year they didn’t bother to listen their complaints @ThePrintIndia pic.twitter.com/4rlnpwFko8— Neelam Pandey (@NPDay) March 18, 2020
Post A Comment:
0 comments: