नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के लिए आज का दिन खास है। कुछ देर में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने वाली है लेकिन उसके पहले बेंगलुरु गए कांग्रेसी विधायक मीडिया के सामने आ गए और सीएम कमलनाथ पर बड़े आरोप लगाया। विधायकों ने कहा कि कमलनाथ सिंह छिंदवाड़ा के सीएम बनकर रह गए हैं।
बागी विधायक इमरती देवी ने कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया जी हमारे नेता हैं। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं हमेशा उनके साथ रहूंगी, भले मुझे कुएं में कूदना पड़े।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के बागी विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने बेंगलुरु में कहा- कमलनाथ जी ने कभी 15 मिनट के लिए भी हमारी बात नहीं सुनी। फिर हम अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए किससे बात करें? अन्य विधायकों ने भी कमलनाथ पर ही आरोप लगाए और कहा हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं।
Post A Comment:
0 comments: