नई दिल्ली: मध्य प्रदेश फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल ने कोर्ट से जबाब देने के लिए थोड़ा वक्त माँगा है। एमपी विधानसभा स्पीकर की तरफ ने मनु सिंघवी मामले की पैरवी कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही भाजपा की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी की ओर से कहा गया कि वो AGR के मामले में सुनवाई के लिए जाना चाहते हैं, जिसके बाद अदालत ने उनकी बात मान ली है और अब मध्य प्रदेश के मसले पर दोपहर बाद सुनवाई होगी।
उधर कर्नाटक बेंगलुरु में दिग्विजय सिंह और डीके शिव कुमार सहित कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया गया है। बेंगलुरू पुलिस स्टेशन में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है? जब तक मैं विधायकों से मिल नहीं लेता मैं यहां से नहीं जाऊंगा। सरकार भी बचाएंगे और अपने विधायकों को भी वापस लाएंगे। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं मैंने किसी कानून को नहीं तोड़ा है।
Post A Comment:
0 comments: