नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की सीएम कमलनाथ आज राज्यपाल लालजी टंडन से मिले और भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा ने 22 कांग्रेसी विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बनाकर रखा है। उन्होंने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की। भाजपा की बात करें तो मध्य प्रदेश के 106 विधायक गुरुग्राम में मजे ले रहे हैं। सभी विधायकों को तावडू व् मानेसर के बीच एक होटल में रखा गया है। होटल के बाहर भारी सुरक्षा है और सभी विधायकों के फोन स्विच आफ करवाए गए हैं। होटल के स्टाफ के फोन भी बंद करवा दिए गए हैं।
कई विधायक होटल के स्विमिंग पूल में तैराकी का लुत्फ़ उठाते देखे गए और होटल में बने गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेलते देखे गए। कई विधायक टीवी से चिपके बैठे हैं और देश दुनिया की जानकारी टीवी पर ले रहे हैं। कई फिल्म देखने में भी मगशूल रहे। होटल के आस पास भाजपा के खास समर्थक और सीआईडी के लोग पहरा दे रहे हैं। सभी विधायक 15 मार्च तक होटल में ही रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: