नई दिल्ली: ट्विटर पर एक बाघ की तस्वीर वाइरल हो रही है। कहा जा रहा है कि ये बाघ प्यार की तलाश में है और अब तक 2000 किलोमीटर पैदल चल चुका है। IFS अधिकारी प्रवीन कासवान ने पूरी जानकारी ट्विटर पर पोस्ट की है और उन्होंने लिखा है कि ये बाघ कहाँ से चला और कहाँ पहुँच चुका है। पूरा नक्शा शेयर किया गया है। टाइगर दिन में आराम करता है और रात्रि में अपने साथी की खोज में निकल पड़ता था। इसने अब तक किसी को कोई नुकशान नहीं पहुँचाया। नहर, खेतों और जंगलों से होता हुआ ये बाघ अब ज्ञानगंगा के जंगलों में है।
टाइगर जीपीएस ट्रैकर से ट्रैक किया जा रहा है कि ये कहाँ से कहाँ पहुँच रहा है। जब भूंख लगती तो जंगली जानवरों का शिकार करता था। जंगल से बाहर रहने पर मवेशियों का शिकार कर पेट भरता था। सोशल मीडिया पर इसे क्या कहा जा रहा है पढ़ें। कोई लिख रहा है कि टाइगर को अब डेटिंग वेबसाइट पर साथी की तलाश करना चाहिए तो कोई इसे हीर रांझा खानदान का बता रहा है।
इसकी आत्मा भी मजनू,रांझा के खानदान की लग रही है..— क्या चल्ला है !?! (@ChallaHai) March 5, 2020
मांझी - द माउंटेन मैन ने बीवी के लिए पहाड़ तोड़ के रास्ता निकाला था और इस शेर ने शेरनी ढूंढने के लिए रास्ते पे चल चल के पैर तोड़ लिए होंगे !!
Tiger nahi ho gaya, Haryanvi male ho gaya. After female infanticide in Haryana, most Haryanvi men were roaming around looking for suitable partner 😏. This poor fellow has been deprived of partner due to human greed as well. 🙄— A.Tanwar (@abhay_s_tanwar) March 5, 2020
ये देखो ये २००० किमी तक पार्टनर ढूंढता रहा और हम सोचते है कि हमें घर बैठे सोशल मीडिया में पार्टनर मिल जाए 😝😝😝😝— 🦐ଲିମନ/लिमन/LIMAN🐟 (@ChandrakarLiman) March 5, 2020
Post A Comment:
0 comments: