Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मुहब्बत की तलाश में टाइगर ने बनाया रिकार्ड, 2000 किमी चला पैदल, फिर भी नहीं मिली महबूबा 

This Tiger from India after walking into records 2000KM
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: ट्विटर पर एक बाघ की तस्वीर वाइरल हो रही है। कहा जा रहा है कि ये बाघ प्यार की तलाश में है और अब तक 2000 किलोमीटर पैदल चल चुका है। IFS अधिकारी प्रवीन कासवान ने पूरी जानकारी ट्विटर पर पोस्ट की है और उन्होंने लिखा है कि ये बाघ कहाँ से चला और कहाँ पहुँच चुका है। पूरा नक्शा शेयर किया गया है। टाइगर दिन में आराम करता है और रात्रि में अपने साथी की खोज में निकल पड़ता था। इसने अब तक किसी को कोई नुकशान नहीं पहुँचाया। नहर, खेतों और जंगलों से होता हुआ ये बाघ अब ज्ञानगंगा के जंगलों में है। 

टाइगर जीपीएस ट्रैकर से ट्रैक  किया जा रहा है कि ये कहाँ से कहाँ पहुँच रहा है। जब भूंख लगती तो जंगली जानवरों का शिकार करता था। जंगल से बाहर रहने पर मवेशियों का शिकार कर पेट भरता था। सोशल मीडिया पर इसे क्या कहा जा रहा है पढ़ें। कोई लिख रहा है कि टाइगर को अब डेटिंग वेबसाइट पर साथी की तलाश करना चाहिए तो कोई इसे हीर रांझा खानदान का बता रहा है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: