नई दिल्ली: कल के जनता कर्फ्यू को तो जनता ने समझा था और लोग घरों से नहीं निकले थे लेकिन उसके बाद हुए लाकडाउन को तमाम लोग नहीं समझ पा रहे हैं। जहाँ लॉक डाउन है वहाँ की सड़कों पर हर रोज की तरह भीड़ देखी जा रही है। लॉक डाउन में आदेश दिए गए हैं कि बिना काम के घरों से न निकले लेकिन को सड़कों पर जिस तरह से दिन रहे हैं उसे देख लग रहा है कि उनके नहीं पता कि लॉक डाउन क्या है। जहाँ कोरोना के मरीज पाए गए हैं उन्ही जिलों को लाकडाउन किया गया है।
कई जिलों में धारा-144 लगी है और फरीदाबाद गुरुग्राम में तो पांच लोग से ज्यादा कहीं इकट्ठे नहीं हो सकते लेकिन लोग धारा 144 की धज्जिया उड़ाते देखे जा रहे हैं। पलवल से भी ऐसी ही खबरें आ रहीं हैं जहाँ व्यावसायिक वाहन भी चल रहे हैं। कुछ उद्योग भी खुले होने की बात सोशल मीडिया पर चल रही है। ऐसा लगता है जागरूकता की अति आवश्यकता है। प्रसाशन को सख्त होने की जरूरत है।
Post A Comment:
0 comments: