फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने आज उनके व उनके समर्थकों के यहां हुई आयकर विभाग की छापेमारी पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार उनकी बढ़ती लोकप्रियता से पूरी तरह से घबराई हुई है। यही कारण है कि स्वयं उनके व उनके समर्थकों के यहां किसी न किसी प्रकार से छापेमारी करवाई जा रही है। देर सायं तक आयकर विभाग की चल रही कार्यवाही के दौरान ललित नागर ने कहा कि अब तक तीन बार उनके निवास, कार्यालयों व उनके समर्थकों के निवासों पर आयकर और ईडी विभाग छापेमारी कर चुका है, लेकिन इस छापेमारी के दौरान उन्हें अवैध रूप से एक रुपया तक भी नहीं मिला है। इससे साफ जाहिर है कि केवल मात्र कांग्रेसी नेताओं की आवाज को दबाने व डराने के लिए इस तरह की औछी राजनीति का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन वह जमीन से जुड़े हुए नेता है और हमेशा कानून के दायरे में रहकर कार्य करते है इसलिए न झुकेंगे और दबेंगे और सरकार की बेकादियों के खिलाफ भविष्य में भी पुरजोर तरीके से आवाज उठाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्होंने व उनके समर्थकों ने कभी भी गलत कार्य को न तो बढ़ावा दिया है और न ही गलत कार्य किए है, इसी का परिणाम है कि पिछले 5 साल में तीन बार अपनी विभिन्न अलग-अलग एजेंसियों से कराई गई छापेमारी में इनके हाथ खाली है, इससे यह साबित होता है कि केवल मात्र उन्हें और उनके समर्थकों को प्रताडि़त करने के उद्देश्य से इस तरह की औछी कार्यवाही करवाई जा रही है। पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है और इनके पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है, जिसे वह जनता के समक्ष पेश कर अपनी लोकप्रियता का परिचय दे सके, ऐसे में इनके खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे कांग्रेसी नेताओं को ईडी, आयकर विभाग की आड़ में उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है परंतु वह इस तरह की छापेमारी से घबराने वाले नहीं है। उन्होंने अपने समर्थकों से आह्वान करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं और जनहित को लेकर जनसेवक बनने का काम करे।
Post A Comment:
0 comments: