नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की बुजुर्ग महिला खालिदा बेगम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है। देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और खालिदा बेगम ने देश में चल रहे विकट दौर में हज के स्थान पर सेवा को प्राथमिकता दी। उन्होंने 5 लाख रुपए की राशि सेवा भारती के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने के लिए दी। खालिदा बेगम ज.-क. के एलजी के सलाहकार फारुख खान की माता जी हैं। देखें देश के लोग उनकी कैसे तारीफ कर रहे हैं।
धन्य है माँ..... शत शत बार प्रणामख़ालिदा बेगम जी इस वर्ष हज यात्रा नहीं जा सकी, हज के लिये जमा 5 लाख रुपये स्वयंसेवकों के सेवाकार्यों को देखते हुए, सेवा भारती को दिये.........🙏 pic.twitter.com/e1JAAuEGha
— Sachin Pandey🐦 (@SachinP72820294) March 30, 2020
धन्य है माँ..... शत शत बार प्रणाम
ख़ालिदा बेगम जी इस वर्ष हज यात्रा नहीं जा सकी, हज के लिये जमा 5 लाख रुपये स्वयंसेवकों के सेवाकार्यों को देखते हुए, सेवा भारती को दिये......... pic.twitter.com/Hdo3JiOPcj
— PUNEET MAHAJAN (@PUNEETBJPJAMMU) March 30, 2020
Post A Comment:
0 comments: