नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा के बाद वामपंथी मीडिया और टुकड़े गैंग वालों ने दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा को टार्गेट बनाया और अपने जेहादियों की करतूतों को छुपाने के लिए दिल्ली दंगे का आरोप उन पर लगाया लेकिन देश के गृह मंत्री, रक्षा मंत्री से लेकर भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता कपिल मिश्रा के साथ खड़े रहे और अब दिल्ली में चारों तरफ केजरीवाल से ज्यादा कपिल मिश्रा के चर्चे हैं।
दिल्ली दंगों में जिन हिन्दुओं की जान गई उनके परिजनों की मदद के लिए कपिल मिश्रा ने एक अभियान चलाया और अब तक कपिल मिश्रा 90 लाख रूपये से ज्यादा एकत्रित कर चुके हैं। दंगों में जान गंवाने वाले एवं अन्य पीड़ितों के परिजनों तक काफी राशि पहुंचा भी चुके हैं। अभी अभियान जारी है। एक करोड़ रूपये जुटाने का टारगेट था और 90 लाख रूपये आ गए हैं। पूरे देश के लोग कपिल मिश्रा की तारीफ कर रहे हैं। वामपंथी और जेहादी अब भी बौखलाए हुए हैं। कपिल मिश्रा ने द प्रिंट के शेखर गुप्ता को आइना दिखाते हुये एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि Gud mrng
@ShekharGupta
Ji
कल
@ThePrintIndia
में हमारे खिलाफ आर्टिकल लिखा
बड़ा मजा आया
अर्टिकल के बाद लोग और ज्यादा मदद देने लगे
अब तक 14000 लोग 90 लाख दे चुके
प्लीज आज हमारे खिलाफ एक आर्टिकल और लिख दीजिए
हमारा ₹ 1 करोड़ का टारगेट पूरा हो जायेगा
वैसे मज़ा आता हैं,जब भी वामपंथी हम लोग के ख़िलाफ़ लिखते हैं क्यूँकि वो जितना विरोध करेंगे,हमारी एकता और मज़बूत होगी । हमेशा आपके साथ हैं कपिल भैया ।#धर्मों_रक्षति_रक्षितः ॐ— Ashish Jaggi (@AshishJaggi_1) March 18, 2020
Post A Comment:
0 comments: