नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कपिल मिश्रा कई हफ्ते से सुर्ख़ियों में हैं और हाल में हुई हिंसा के बाद टुकड़े गैंग और वामपंथी वीडिया ने उन्हें खलनायक बताने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इसी वजह से उन्हें देश विदेश से जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं।
अब जानकारी मिल रही है कि कपिल मिश्रा को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया है। इसके तहत कपिल मिश्रा के साथ 24 घंटे 6 जवान तैनात रहेंगे।
कपिल मिश्रा इस समय दिल्ली के सबसे चर्चित भाजपा नेता हैं। यहाँ तक कि उन्हें दिल्ली का अगला सीएम तक भी कहा जा रहा है। उनके सामने दिल्ली के तमाम सांसदों की भी छबि काफी फीकी दिख रही है।
दिल्ली का सीएम कैसा हो ,कपिल मिश्रा जैसा हो।#आतंकी_ताहिर_हुसैन
— shailendra jadon (@jadonshailendra) February 28, 2020
तुम्हारे पैसे की मोहताज नहीं है वो परिवार— सिंह (@SinghBo08413591) March 2, 2020
तुम उसको दोषियों को फांसी दो
नहीं दिल्ली की गद्दी छोड़ो
कपिल मिश्रा को सीएम बनाओ वहा का🙏🙏🙏🙏 https://t.co/8CMalXkW2m
Post A Comment:
0 comments: