नई दिल्ली: ट्विटर पर दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं में तीखी नोकझोंक हो रही है। आज दोपहर कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा कि ये हैं मोहम्मद अथर, आम आदमी पार्टी चांद बाग का नेता, DCP अमित शर्मा पर जानलेवा हमला व कांस्टेबल रतनलाल जी की हत्या करने वाली भीड़ को यही लाया था, पहली फ़ोटो में इसका व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है 'मोदी योगी खूनी है', जनता कह रही हैं इसको भगाने में दुर्गश पाठक और संजय सिंह शामिल है।
दंगो के दिनों की अपनी, केजरीवाल की, संजय सिंह की, ताहिर हुसैन की, अमानतुल्ला की, मोहम्मद अथर की फ़ोन कॉल डिटेल पब्लिक कर दो अगर हिम्मत हो तोतुमसे या तुम्हारे किसी दंगाई मालिक से कपिल मिश्रा नहीं डरता , ये अब तक तो समझ आ ही गया होगा https://t.co/nVJJ09LtCg
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2020
इसके बाद दुर्गेश पाठक ने कपिल मिश्रा के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने की बात कही और ट्वीट डिलीट करने को कहा तो कपिल मिश्रा ने उन्हें जबाब देते हुए लिखा कि दंगो के दिनों की अपनी, केजरीवाल की, संजय सिंह की, ताहिर हुसैन की, अमानतुल्ला की, मोहम्मद अथर की फ़ोन कॉल डिटेल पब्लिक कर दो अगर हिम्मत हो तो
तुमसे या तुम्हारे किसी दंगाई मालिक से कपिल मिश्रा नहीं डरता , ये अब तक तो समझ आ ही गया होगा।
इसके बाद आप विधायक सौरव भरद्वाज ने लिखा कि @KapilMishra_IND छोड़ इधर उधर की बात,इसको लाओ,उसको लाओ! मै जीता हुआ , तुम हारे हुए विधायक, मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, अगर है दम, तो बोल। मै और तुम, देश की सारी मीडिया के सामने, हो जाए नार्को टेस्ट, मुझे पता है तुम डर जाओगे, बहाना ढूंढोगे, हां या ना में जवाब देना
सौरव भरद्वाज को जबाब देते हुए कपिल मिश्रा ने अब लिखा है कि इतना अहंकार ,हाँ मैं हार कर भी सड़कें खुलवाने के लिए खड़ा था, AAP जीत कर भी दंगाइयों के पीछे छुपे थे, दुबारा सुनो
केजरीवाल, संजय सिंह और अमानतुल्ला तीनों का एक साथ नार्को करवा लो, वो डरकर ना भागे तो मैं भी तैयार हूं ,तुम्हारे नार्को की जरूरत नहीं तुम्हें वहां कोई नहीं पूछता
इतना अहंकार
हाँ मैं हार कर भी सड़कें खुलवाने के लिए खड़ा था, AAP जीत कर भी दंगाइयों के पीछे छुपे थे
दुबारा सुनो
केजरीवाल, संजय सिंह और अमानतुल्ला तीनों का एक साथ नार्को करवा लो, वो डरकर ना भागे तो मैं भी तैयार हूं
तुम्हारे नार्को की जरूरत नहीं तुम्हें वहां कोई नहीं पूछता https://t.co/qFZNTIvwpx
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2020
Post A Comment:
0 comments: