नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए जिसके बाद उन्होंने कहा कि मेरा मन बहुत व्यथित है। कांग्रेस अब वह पार्टी नहीं है, जिसकी स्थापना हुई थी। मेरा मानना है कि हमारा उद्देश्य जनसेवा होना चाहिए। मेरे पिताजी और मैंने हमेशा इसी पर काम किया।
सिंधिया बोले- मेरे जीवन में दो दिन ऐसे आए, जिन्होंने मेरा जीवन बदल दिया। पहला 30 सितंबर 2001, जिस दिन मैंने अपने पिता को खोया। दूसरी तारीख 10 मार्च 2020, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले वाली कांग्रेस अब नहीं रही और मध्य प्रदेश में 18 महीने पहले सरकार बनी लेकिन अपने वाले नहीं पूरे कर पाई। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो में सुरक्षित है और भाजपा में शामिल होने के बाद अब मैं देश की जनता की सेवा करूंगा।
Post A Comment:
0 comments: