नई दिल्ली: लगभग 10 बजने वाले हैं और अब तक जनता कर्फ्यू काफी हद तक कामयाब दिख रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी ने जो अपील की थी उसे देश की जनता मान रही है। देश की कई मुख्य सड़कें खाली पडी हैं और बाजारें पूरी तरह से बंद हैं। सड़कों पर जनता नहीं दिख रही है। कुछ सड़कों पर इंसान नहीं सिर्फ कुत्ते दिख रहे हैं। आवारा पशु आज सड़कों पर मजे ले रहे हैं। देश के तमाम रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से खाली हैं। फरीदाबाद जिले की बात करें तो हर थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ियां घूम रहीं हैं और चौराहों पर भी ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद हैं। पुलिस अपना काम अच्छी तरह से करती दिख रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर लिखा है कि जनता कर्फ्यू जारी है।आप सभी देशवासियों से अपील है कि प्रधानमंत्री जी के इस अभियान का हिस्सा बनें। अपने संयम, सजगता और जागरूकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।
जनता कर्फ्यू जारी है।आप सभी देशवासियों से अपील है कि प्रधानमंत्री जी के इस अभियान का हिस्सा बनें।अपने संयम, सजगता और जागरूकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।#IndiaFightsCorona #JantaCurfew— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 22, 2020
ऊपर हमने लिखा है कि सिर्फ सड़कों पर कुत्ते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कुछ भौंकते दिख रहे हैं जो जनता कर्फ्यू का विरोध कर रहे हैं। इन्हे लताड़ भी मिल रही है। ये ताली-थाली का अब भी विरोध कर रहे हैं। पढ़ें कुछ ट्वीट, उनके ट्वीट के नीचे पढ़ें कैसे उन्हें लताड़ा जा रहा है।
कभीतो भीख मांगने से ऊपर उठकर सोचो कभी उन लोगों का भी सोचो जो तुम जैसे मूर्खों के जान बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं,ताली मोदीजी ने अपने लिए नहीं है उन हजारों सेवा देने वाले लोगों के लिए कहा है जो हम सबकी जान माल की रक्षा कर रहे है फिरभी तुम जैसे मूर्ख को बात समझ नहीं आ रही— Deepali🕉 (@Deepali2018) March 22, 2020
तुम्हारे ट्वीट के समर्थन मे किये गए रिप्लाई मे 99.9% बिशेष समुदाय के जो लोग है न वे ही हिंदी,हिन्दू,हिंदुस्तान के दुश्मन हैं जो तुम जैसे एजेंट के सहारे अपना गजवा-ए-हिन्द का सपना साकार कर रहे है।ईश्वर से प्रार्थना है हमारे विचारधारा के विरोधी को भी #कोरोना का प्रकोप न झेलना पड़े।
— गोपाल राष्ट्रवादी🇮🇳💐🙏 (@Aryaputra1982) March 22, 2020
पहले अपनी कौम को समझा दे कि घर में रहे साले जाहिल— Raj (@RJrajOO7) March 22, 2020
Post A Comment:
0 comments: