नई दिल्ली: जिन शहरों में लॉकडाउन के आदेश हैं वहाँ की जनता अब भी आदेश नहीं मान रही है। पुलिस को काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है। यही सब देख पंजाब सरकार ने कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया और यदि जनता सरकार के आदेश नहीं मानेगी तो कई अन्य राज्यों में भी कर्फ्यू की घोषणा हो सकती है।
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है। मरीजों की संख्या 433 हो गई है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 8 लोग जान गंवा चुके हैं। अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और तीन मौतें हुई हैं।
दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट मिलेगी। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह आदेश दिया।
Post A Comment:
0 comments: