नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के बाद एनडीटीवी फिर निशाने पर है। इसके पहले पठानकोट आतंकी हमले के बाद सरकार ने एनडीटीवी हिंदी का प्रसारण एक दिन के लिए बंद करवा दिया था। एनडीटीवी पर संवेदनशील जानकारियां सार्वजनिक करने का आरोप था। अब दिल्ली दंगे के बाद भी एनडीटीवी को बंद करने की मांग सोशल मीडिया पर हो रही है।
आपको बता दें कि कल जामिया इलाके से पकड़े गए आईएस के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े दंपती जहांजेब शामी और हिना पर बड़े आरोप लग रहे हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि दोनों आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हैं और हिना ट्विटर पर kashmirosint नाम से पेज बना लोगों को भड़का रही थी। अब एनडीटीवी की निधि राजदान और आईएसआईएस की हिना के बीच हुए चैट के स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि आईएसआईएस की आतंकी से एनडीटीवी का क्या ताल्लुक था।
Read very carefully , it's scary ...— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 9, 2020
ISIS terrorists were planning to attack Delhi
They created twitter handle @kashmirosint
Just see the friendship
कल ISIS के आतंकी पकड़े जो दिल्ली में आत्मघाती हमला करने वाले थे
आतंकवादियों और एक पत्रकार की दोस्ती देखिये
ये सच है pic.twitter.com/wSp11voSFf
यह निधि राजदान विदेशी पैसों पर पलने वाली भारत की dagabaaz kut*i hai.— बाबा साहब (@KushwahaTrump) March 9, 2020
निधि राजदान को भी लगे हाथ उसके ऑफिस से एरेंस्ट करना चाहिए।
इसका फंडिंग पाकिस्तान से होता है।
यह देश में रहकर देश को खोखला कर रही है।
इसके जैसे सांप का फन कुचलना पड़ेगा हमें।
Post A Comment:
0 comments: