Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ISIS की आतंकी महिला से NDTV की निधि राजदान का चैट वायरल, NDTV पर फिर उठे सवाल 

ISIS-Nidhi-Rajdan-NDTV
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के बाद एनडीटीवी फिर निशाने पर है। इसके पहले पठानकोट आतंकी हमले के बाद सरकार ने एनडीटीवी हिंदी का प्रसारण एक दिन के लिए बंद करवा दिया था। एनडीटीवी पर संवेदनशील जानकारियां सार्वजनिक करने का आरोप था। अब दिल्ली दंगे के बाद भी एनडीटीवी को बंद करने की मांग सोशल मीडिया पर हो रही है।

आपको बता दें कि कल जामिया इलाके से पकड़े गए आईएस के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े दंपती जहांजेब शामी और हिना पर बड़े आरोप लग रहे हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि दोनों आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हैं और हिना ट्विटर पर kashmirosint नाम से पेज बना लोगों को भड़का रही थी। अब एनडीटीवी की निधि राजदान और आईएसआईएस की हिना के बीच हुए चैट के स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं। कहा जा  रहा है कि आईएसआईएस की आतंकी से एनडीटीवी का क्या ताल्लुक था।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: