नई दिल्ली- बचपन से ही जाहिल हो या योगी जी के खौफ से ऐसे हो गए हो, हमें नहीं पता था कि आपका घर नरक है, घरों में अपने परिवार के साथ रहना..आपके लिए नर्क होगा, हमारे लिए नहीं। ऐसे कमेंट्स उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह के उस ट्वीट कर आ रहे हैं जिसमे उन्होंने लिखा है कि अब 21 दिन नर्क भोगिए।
लोग उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं। कुछ लोग गालियां भी दे रहे हैं। अधिकतर लोगों का कहना है कि घर में रहना नरक नहीं है। लोगों का कहना है कि हमें पता है कि कोरोना की महामारी से बचने के लिए हमें ऐसा आदेश दिया गया है और हम अपने घरों में रह भी रहे हैं। अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। इसे आप नरक समझ रहे हैं और आप सबसे बड़े जाहिल हैं। पढ़ें आईपी सिंह के ट्वीट के नीचे और क्या-क्या लिख रहे हैं लोग।
ये देखो इनायत खाँ सुवर है .पकका इसे कोरोन मरीज के साथ डालो .ये सुवर मानवता का दुश्मन है।— H.S. Sharma (@HSSharm19) March 24, 2020
अरे भाई अपने धर मत रह .तेरा घर तो नर्क है तो गटर मे सुवर के साथ पडा रह।बैशर्म सबसे घटिया ये और इसका दल है।
देशवासी तो 21 दिन का स्वर्ग में रहेंगे क्योंकि एक कहावत भी है और एक फिल्म भी बनी हुई है घर एक स्वर्ग और रही बात नर्क की तो नर्क तुम्हारे लिए है जो इस संकट के दौर में ही अपने देश के साथ ना खड़े होकर राजनीति में व्यस्त हो— SÃÑJĀY D THAKOR (@sanjaysanjay738) March 24, 2020
यह समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता की भाषा जैसी पार्टी उसी तरह की भाषा का उपयोग कर रहे हैं घर को नर्क बताने वाले क्या आप रोड पर रहते हैं हम देश के साथ हैं और घर में ही रहेंगे जय भारत— Neha Tiwari (@pandit_9025) March 24, 2020
आप नर्क मत भोगिए..सपरिवार किसी दरगाह पर हो आईए..सीधे जन्नत जाएंगे..और हो सकता है टोंटीचोर का चाटने अर्थात् ’चाटुकारिता’ के कारण आपको ७२ हूरें भी नसीब हो जाएं..वैसे भी लॉकडाउन १२ बजे के बाद से है..— Yogi Raj (@YogiRajPrabhu) March 24, 2020
Post A Comment:
0 comments: