गुरुग्राम: थाना सदर गुरुग्राम के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर के मुताबिक Your A/C XXXXXXXX6596 can Be credited with Rs.425000. Check Now! e6n.me/5jask4
अगर किसी को ऐसा मैसेज आए तो नीले कलर की लिंक (लाइन) पर क्लिक करके ओपन ना करें,
नहीं तो नीली लाइन से आपकी सारी बैंक डिटेल उसके पास पहुंच जाएगी, और आपका मोबाइल भी हैक हो जाएगा ! यह ऑनलाईन चोरी करते हैं।
इंस्पेक्टर पराशर के मुताबकिऑनलाइन जो ठग आपसे फोन करके सहायता मांग रहे हैं उनसे बचे वो ठग हैं
यदि आपने यदि वास्तव मे मदद करनी है तो आप प्रसासन के साथ मिलकर Red cross टिम के साथ मिलकर जनता की सेवा करें । इससे एक तो खाना वेस्ट नहीं होगा । दुसरा जिसको वास्तव में जरूरत है उसे मिल पायेगा ।
पैदल जाने वालो को खाना वितरण ना करें ।इनको इस तरह रोङ पर सुविधाएं मिलती रहेंगी तो यह पलायन करते रहेंगे । इससे social distance बनाये रखने में भी दिक्कत आती है। अब सबको उनकी झुग्गी झोपड़ी में ही खाना दिया जा रहा है ।उनके रहने व खाने का प्रबन्ध प्रसासन उनके नजदीक ही relief center बनाकर कर रहा है।
Post A Comment:
0 comments: