चंडीगढ़, 2 मार्च- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस और एक एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध निदेशक, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की प्रबंध निदेशक और वित्त विभाग की अतिरिक्त सचिव श्रीमती आमना तसनीम को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव और हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सचिव का कार्यभार सौंपा है।
स्थानांतरित एचसीएस अधिकारी में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और अतिरिक्त सचिव श्रीमती वर्षा खंगवाल को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।
Post A Comment:
0 comments: