चंडीगढ़: भाजपा के दुष्यंत कुमार गौतम, रामचंद्र जांगड़ा और कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा का राज्य सभा पहुंचना लगभग तय हो गया है जिसकी विधिवत घोषणा 18 मार्च को हो सकती है। तीनों नेताओं का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 18 मार्च को नाम वापसी की तारिख है और इसके तुरंत बाद रिटर्निंग अधिकारी अजीत बालाजी जोशी तीनों नेताओं को निर्विरोध जीत का प्रमाणपत्र दे सकते हैं।
भाजपा के रामचंद्र जांगड़ा और कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा 6-6 साल के लिए राज्य सभा जाएंगे जबकि दुष्यंत कुमार गौतम सिर्फ दो साल के लिए राज्य सभा पहुंचेंगे। आपको बता दें कि दो सीटों पर नियमित चुनाव और एक सीट पर उप चुनाव हो रहा है।
Post A Comment:
0 comments: