चंडीगढ़, हरियाणा में जनता की शिकायतों का निवारण करने के उद्देश्य से आज मार्च माह के पहले मंगलवार को राजस्व दिवस के रूप में मनाया जाएगा यह पहली बार है जब प्रदेश में किसी महीने के एक दिन को राजस्व दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी लंबित कामों के निवारण के लिए राजस्व दिवस मनाने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देशानुसार इस दिन सभी राजस्व अधिकारी और कर्मचारी जिनमें मंडलायुक्त, जिला उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला राजस्व अधिकारी, कानूनगो और पटवारी शामिल है, वे अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, जहां पटवार-घर नहीं है वहां पटवारी तहसील उप तहसील मुख्यालय पर रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: