चंडीगढ़, 2 मार्च- हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में 92 निजी बहुतकनीकी संस्थान कार्यरत है जिनमें से 4 संस्थान जिला महेन्द्रगढ़ में है। विज ने आज यहां विधानसभा में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि जिला महेन्द्रगढ़ में पहले ही एक राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नारनौल में है। जिसमें राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नारनौल एवं अटेली के बीच की दूरी 20 किलोमीटर है। इसलिए अटेली क्षेत्र में राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान खोलने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
तकनीकी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पहले ही तीन राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान अम्बाला शहर, फरीदाबाद एवं सिरसा में है। और एक अन्य राजकीय अनुदान प्राप्त बहुतकनीकी बी पी एस महिला बहुतकनीकी, खानपुर कलां जिला सोनीपत में है।
Post A Comment:
0 comments: