चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज से गुरुग्राम में डेरा जमाएंगे। सीएम तीन दिन गुरूग्राम में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे आज 6 मार्च को गुरूग्राम के सैक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित किए जा रहे तीसरे युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन तथा पुलिस एक्सपो-2020 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे और प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि 7 मार्च को मुख्यमंत्री दोपहर बाद जाट कल्याण सभा के वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को मुख्यमंत्री गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्राम से भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा के एचपी इंडिया लिमिटेड तथा नेप्थया फाउंडेशन गुरूग्राम के संयुक्त प्रौजेक्ट ‘कंप्यूटर एजुकेशन बस- वल्र्ड ऑन व्हील’ को फलैग ऑफ करेंगे। इसके बाद, वे गुरूग्राम के राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-14 में राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए सभी जिलों में अपना संदेश देंगे।
Post A Comment:
0 comments: