नई दिल्ली- कोरोना को लेकर सरकारें हर बड़े फैसले ले रही हैं। सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि राजस्थान के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लिया है और हरियाणा के 7 जिले लोकडाउन कर दिए गए हैं। इसकी पूरी तरह से पुष्टि होना अभी बाकी है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि कैबिनेट सेक्टरी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में ये फैसला लिया गया है। इन जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत, मेवात, पंचकूला, पलवल शामिल हैं। पुष्टि होते ही जल्द इसकी अपडेट आप यहीं पाएंगे।
पाठकों को बता दें कि लॉक डाउन एक तरह की तालाबंदी होती है। जिसमें आप अनावश्यक कार्य के लिए घर से बाहर नहीं निकल सकते है. लॉक डाउन एक एमरजेंसी व्यवस्था है जो किसी आपदा के वक्त सरकारी तौर पर लागू की जाती है। लॉक डाउन के वक्त लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है।
लोग सिर्फ मेडिकल या खाने पीने जैसी जरूरी चीजों के लिए ही बाहर जा सकते है
वहीं लेन देन के लिए आप बैंक से पैसा निकालने के लिए बाहर जा सकते हैं.
इस दौरान पूरे शहर की परिवहन व्यवस्था को बंद कर दिया जाता है.
इस लॉक डाउन में डॉक्टर, नर्स, पुलिस और मीडिया जैसी आवश्क सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया है.
अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी संस्थान इस दौरान बंद रहेंगे.
Post A Comment:
0 comments: