नई दिल्ली: पूर्व आईएएस अफसर हर्ष मंदर आज सोशल मीडिया के निशाने पर हैं। हर्ष मंदर का ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं। वो कह रहे हैं देश का फैसला सड़कों पर होगा। लोग आरोप लगा रहे हैं कि हर्ष मंदर जैसे लोगों के कारण ही दिल्ली में दंगे हुए हैं। इन लोगों ने ही लोगों को भड़काकर दिल्ली में आग लगवाई है और 47 लोगों की जान जा चुकी है। अभी नालों में शव खोजे जा रहे हैं।
दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी हर्ष को लेकर एक ट्वीट किया है और लिखा है कि दो लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में मेरे खिलाफ केस किया हैं
1. हर्ष मंदर
2. महमूद पार्चा
सुनिए इन दोनों को -
हर्ष मंदर - ना सुप्रीम कोर्ट की मानेंगे, ना संसद की, सब फैसला सड़को पर करेंगे
पार्चा - मुस्लिमो को घर जेवर बेचकर भी तुरंत हथियार खरीदने चाहिए
दो लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में कपिल मिश्रा के खिलाफ केस किया हैं1. हर्ष मंदर2. महमूद पार्चासुनिए इन दोनों को -हर्ष मंदर - ना सुप्रीम कोर्ट की मानेंगे, ना संसद की, सब फैसला सड़को पर करेंगेपार्चा - मुस्लिमो को घर जेवर बेचकर भी तुरंत हथियार खरीदने चाहिए pic.twitter.com/NLHltcB3kK
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 4, 2020
Post A Comment:
0 comments: