नई दिल्ली: आज माधवराव सिंधिया का जन्मदिन है और उनके पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कांग्रेस छोड़ दी और संभव है वो भाजपा में शामिल हो जाएं और एक दो दिन में कमलनाथ सरकार गिर जाए और मध्य प्रदेश में शिव राज की फिर शुरुआत हो जाये। मध्य प्रदेश के ड्रामे के बाद कल से ही राजस्थान का नाम भी लिया जा रहा है और सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है जिसमे सचिन पायलट को राजस्थान का अगला सीएम बताया जा रहा है।
ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड में कहा जा रहा है कि 11 जून 2000 को राजेश पायलट की पुण्य तिथि है और 10 जून तक सचिन पायलट भी एक बड़ा निर्णय ले सकते हैं। खैर होली है। कोई कुछ भी कह सकता है लेकिन सूत्रों की माने तो जैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नाराज हैं वैसे ही सचिन पायलट के। दोनों युवाओं ने विधानसभा चुनावों में जमकर पसीना बहाया था लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने दोनों युवाओं को नजरअंदाज कर दिया था। अब सचिन पायलट के समर्थक ही ट्विटर पर ट्रेंड चला रहे हैं और उन्हें अगला सीएम बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग मजे ले रहे हैं और लिख रहे हैं कि कमलनाथ ने कहा था हम CAA नहीं लागू करेंगे, अमित शाह ने बदल दी सरकार, अब अशोक गहलोत टेंशन में हैं और उन्होंने भी ये क़ानून लागू नहीं किया तो शाह सचिन पायलट से जल्द मुलाक़ात कर सकते हैं। बुरा न माने होली है। पढ़ें कौन क्या लिख रहा है।
Dear Mr.Gehlot ,
Why don't you resign and let Mr Sachin Pilot become the CM of Rajasthan .@ashokgehlot51 @SachinPilot https://t.co/AEzUvqyZ4o
— Bahiskrit Awaaz (@BahiskritAwaaz) March 10, 2020
अशोक गहलोत सुबह से 15 बार सचिन पायलट को होली की बधाई दे चुके हैं।— Siddharth Ghator (@SiddharthGhator) March 10, 2020
🤣🤣🤣#सचिनपायलट #ज्योतिरादित्य_सिंधिया #CongressMuktBharat
"बेटा सचिन तू तो मेरे बेटे समान है, मेरी बात मान और अमित शाह का नंबर ब्लॉक कर दे पहले"😝😝😝#सचिनपायलट pic.twitter.com/9u4SteKQcl— Arjun solanki (@thearjunsolanki) March 10, 2020
#ज्योतिरादित्य_सिंधिया का प्रमोशन देख कर #सचिनपायलट भी साथ आ सकते है..— आशिष सिंह 🇮🇳!!भारत!!🇮🇳 💯 फॉलोबेक (@Ashishsinghc1) March 9, 2020
आज का युवा इज्ज़त सम्मान चाहता है गुलामी नही,कांग्रेस में युवाओं की कोई कद्र नही,
अगर ऐसा हुआ तो एक गेंद से दो राज्यों में दो विकेट लेगी भाजपा@SachinPilot#JyotiradityaScindia #मध्यप्रदेश_सत्ता_परिवर्तन
कमलनाथ:-हमारी सरकार CAA लागू नही करेगी!— hit_sh_rma (@hit_rma) March 10, 2020
मोटा भाई:-ठीक है फिर सरकार बदल देते है!
😂😂😜
मोटा भाई :-अशोक जी आप CAA लागू कर रहे हो या आप भी आराम करेंगे 😜#MPPoliticalCrisis #मध्यप्रदेश #सचिनपायलट
Post A Comment:
0 comments: