नई दिल्ली : सरकारी निर्माणों में ठेकेदार घटिया मैटेरियल लगाते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाने का प्रयास करते हैं। ठेकेदारों की गलतियों से कई बार बड़े-बड़े पुल धराशाई हो चुके हैं और तमाम लोगों की जान जा चुकी है। अब हरियाणा के गुरुग्राम की एक सड़क को लेकर भाजपा सरकार को घेरा जा रहा है। कहा जा रहा है 7 महीने पहले 14 करोड़ रूपये की लागत से बने फ्लाईओवर का कुछ हिंसा धंस गया है। तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। कांग्रेस भाजपा पर जमकर तंज कस रही है। फ्लाईओवर में रोशनदान ट्रेंड हो रहा है। दीपेंद्र हुड्डा ने क्या लिखा है पढ़ें
गुरुग्राम के पटौदी में 7 महीने पहले 14 करोड़ की लागत से बने फ्लाईओवर का हाल देखो जरा, ये ग्रीनरी नहीं नीचे खेतों की फसल दिख रही है फ्लाईओवर के गड्ढों में से...7 महीने पहले हुआ था फ्लाईओवर का उद्घाटन !!#KhattarGovt #फ़्लाइओवरो-में-रोशनदान pic.twitter.com/qwYFpE6RAg
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) March 7, 2020
Post A Comment:
0 comments: