चंडीगढ़, 5 मार्च- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को गुरूग्राम में होने वाली गुरूग्राम मैराथन जिसकी गुरुग्राम पुलिस ने ऐतिहासिक तैयारी की थी और एक महीने से पुलिस व्यापक स्तर पर मैराथन सफल बनाने में जुटी थी। फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है। इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट करके जानकारी दी है।
अपने टवीट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सीधे लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा है कि वृह्द जनहित के कारण लिए गए इस निर्णय से आपको हुई असुविधा के लिए मुझे खेद है। उन्होंने टवीट में यह भी लिखा है कि दुनिया भर के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत लोगों को बड़े समूहो में एकत्रित होने से परहेज की सलाह दी है इसलिए स्थिति सामान्य होने के बाद गुरूग्राम मैराथन आयोजित की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: