फरीदाबाद २२ मार्च 2020- फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की समस्त जनता मेरे परिवार के सदस्य की तरह है और कोरोना नाम की महामारी से लड़ने में जनता ने जिस तरह से सरकार का साथ दिया है और आज जनता कर्फ्यू को सफल बनाया है उसे देख लगता है कि हम कोरोना से जंग हर हालत में जीतेंगे और जल्द जीतेंगे। ये कहना है केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर का जिन्होंने कहा कि जहाँ तक मेरा वश चलेगा फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता पर आंच नहीं आने दूंगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के 130 करोड़ लोगों की जान माल की रक्षा के लिए हर प्रयास कर रही है और जिस तरह जनता सरकार के साथ खड़ी है उसे देख लगता है हम ये जंग हर हालत में जीतेंगे और जनता को ज्यादा जान माल का नुक्सान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद, पलवल जिले के पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मी और अन्य विभाग के लोगों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया और उन्होंने सभी का आभार जताया। शाम पांच बजे उन्होंने कोरोना के वीरो के लिए अपने आवास पर थाली भी बजाया।
इस मौके पर शहर के वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी ने शहर के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि शहर के लोगों ने दिया दिया कि हम मिलकर हर मुसीबत से लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सभी लोगों का योगदान है वो शहर में रहते हैं या देहात में या किसी स्लम बस्ती में, सभी ने अपना योगदान अपने तरीके से दिया और मैं सभी का आभार जताता हूँ। उन्होंने भी कोरोना वीरों का थाली बजाकर आभार जताया। इस मौके पर गुर्जर सेना के संस्थापक एवं युवा समाजसेवी विजय बैसला ने कहा कि फरीदाबाद की जनता की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। विजय बैसला ने कहा कि शहर की जनता हर दुःख-सुख में एक साथ दिखती है और कोरोना महामारी से लड़ने में भी एक साथ दिख रही है जो एक मिशाल है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के लोग सरकार के साथ खड़े हैं और आज सबने जनता कर्फ्यू को सफल बना दिखा दिया कि हम सब एक हैं। विजय बैसला ने कहा कि आज सभी धर्मों के लोगों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया और आगे भी हम ऐसे ही सरकार का साथ देते रहे तो कोरोना शहर के लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा।आज देश के कर्मवीरों को हमारी कृतज्ञता के रूप में जिस 'ध्वनि मत' से हमने समर्थन दिया, उसको देखकर मैं भावविभोर हूँ। कोई भी शब्द इस अनुभूति के सामने छोटा है।
— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) March 22, 2020
#JantaCurfew pic.twitter.com/vB9xsJw81n
Post A Comment:
0 comments: