फरीदाबाद: 31 मार्च को सब्जी मंडी के सफाई के ठेके की ऑनलाइन नीलामी अब लॉकडाउन के कारण अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई है। ये जानकारी मार्केट कमेटी के सचिव विपिन यादव ने देते हुए बताया कि ये नीलामी अब जब भी होगी इसकी सूचना पहले दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को ध्यान रखते हुए आमंत्रित निविदाएं अगले आदेश तक के लिए निरस्त कर दी गईं हैं।
उन्होंने बताया कि सब्जी मंडियों में सब्जियों के दाम नहीं बढे हैं और जल्द रोजाना सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों की लिस्ट जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहाँ कालोनियां और स्लम बस्तियां हैं ऐसी जगहों के लोग सब्जी मंडी में भीड़ न लगाएं इसके लिए अब तक 31 वार्डों में लोगों को पत्र जारी किये गए हैं जो सब्जी मंडी से सब्जियां खरीद तय दामों पर इन वार्डों में बेंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि सभी वार्डों में ये लेटर जारी किये जाएँ। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस बनाये रखने का हर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मार्केट कमेटी की पूरी टीम काम कर रही है और दुकानदारों को भी समझाया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वो सोशल डिस्टेंस का पालन करें और खुद को सुरक्षित रखें। सब्जी मंडी से अपने घर सब्जी ही लेकर जाएँ, कोई बीमारी नहीं।
Post A Comment:
0 comments: