नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बाद देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। जरूरत का सामान खरीदने लोग बाजारों में पहुँच रहे हैं जिसे देख अब बाजारों में सोशल डिस्टेंस का ख़ास ध्यान दिया जाने लगा है। फरीदाबाद की बाजारों में भी अब ऐसा देखा जा रहा है। सबसे ज्यादा भीड़ सब्जी मंडियों में हो रही है जहाँ भी अब सोशल डिस्टेंस के लिए निशान लगाए जा रहे हैं। मार्केट कमेटी फरीदाबाद के सचिव विपिन यादव ने बताया कि आज ओल्ड सब्जी मंडी के दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस के बारे में बताया गया और तमाम सब्जी एवं फल विक्रेताओं ने अपनी दुकानों के सामने निशान लगा लिए और अब ग्राहक उसी हिसाब से सब्जी और फल खरीद रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सब्जी मंडियां सुबह 6 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक खुलेंगी। सुबह 6 बजे से 11 बजे तक मंडी थोक व्यापारियों के लिए जबकि 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुदरा ग्राहकों के लिए खुलेगी। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में परिवार का कोई एक सदस्य ही सब्जी खरीदने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सब्जी बेंचने और खरीदने वालों के लिए भी मास्क बेहद जरूरी है और लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही भी संभव है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडियों को सेनिटाइज का काम जारी है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह से बचें। सब्जी मंडियों में सब्जियों के दाम पहले जैसे ही हैं।
Post A Comment:
0 comments: