फरीदाबाद: दिनांक 11.03.20 को गस्त के दौरान थाना धौज ने सूचना पर शौकिन पुत्र इलियास निवासी गांव धौज अपने घर पर अग्र्र्रेंजी वा नशीली गोलिया बेचने का धंधा करता है जिस पर एसआई उमर मोहम्मद ने ड्रग्स सिनियर इंसपैक्टर करण सिंह गोदारा को सूचित किया और सिनियर ड्रग्स इंसपैक्टर करण सिंह गोदारा सूचना पाकर शौकिन के घर पर रैड की जहां पर कुर्सी पर बैठा था और अपने दाहिने हाथ मे काले रंग की पोलिथिन लिये हुए था।
जिसको एसआई उमर मोहम्मद ने अपने साथियो की मदद से पकड लिया अपने दाहिने हाथ में लिये हुए काले रंग की पोलिथिन को ड्रग्स इंसपैक्टर ने चैक किया तो पोलिथिन के अंदर एक प्लास्टिक का डिब्बा मिला और डिब्बा को खोल कर चैक किया तो गिनती करने पर डिब्बा के अंदर 74 गोलियो के पत्ते मिले जो प्रत्येक पतें में 10/10 गोलियां थी जो गोलियो की गिनती करने पर कुल 740 गोलियां मिली।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना धोज मे मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को आज कोर्ट पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: