Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पाली क्रेशर जोन में धर्मबीर भड़ाना ने गरीबों को बांटा राशन

Dharambir-Bhadana-AAP-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 29 मार्च : आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने अपने साथियों की मदद से रविवार को पाली क्रेशर जोन में गरीब एवं जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। उन्होंने सभी लोगों से अपील की, कि संकट की इस घड़ी में हमें सरकार पर निर्भर रहने की बजाय स्वयं आगे आकर सहयोग करना चाहिए। जो लोग स्वयं सक्षम हैं या समाज हित में काम करने वाली जितनी भी समाजसेवी संस्थाएं हैं, उनको आगे आकर कार्य करना चाहिए। रविवार को धर्मबीर भड़ाना के साथ महासचिव हरीश मित्तल, उपप्रधान सुभाष गोयल, अमन मित्तल, सुखराम ठेकेदार, गजे मेंबर, धर्मेन्द्र, जसवंत प्रधान आदि ने मिलकर लोगों को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, नमक, दाल, मिर्च, सरसों का तेल एवं दालें सहित जरूरत का सामान वितरित किया। उन्होंने कहा कि आज देश विकट संकट की स्थिति से जूझ रहा है, ऐसे में हमे मानवता दिखाने का मौका मिला है। मुश्किल की घड़ी में मनुष्य ही एक-दूसरे के काम आता है।

 लॉक डाउन की वजह से काम-धंधे ठप्प होने वो लोगों से उन्होंने धैर्य बनाए रखने की बात कही और कहा कि सरकार सभी के लिए संसाधनों का इंतजाम करने में जुटी है। इसलिए जान-बूझकर ऐसी स्थिति पैदा न करें, जिसका नुकसान हमें ही उठाना पड़े। भीड़ में एकत्रित होकर अपने घरों की तरफ भागने की बजाय यहां रहकर हालातों का सामना करें। इसमें उद्योगपतियों, फैक्ट्री मालिकों एवं मकान, दुकान मालिकों को भी सहयोग करना चाहिए, ताकि दूसरे प्रदेशों से रोजी-रोटी की तलाश में बसे गरीब-मजदूरों को यहां बसाया जा सके। इस मौके पर पाली क्रेशर जोन के महासचिव हरीश मित्तल एवं उपप्रधान सुभाष गोयल ने कहा कि समाज हित में अन्य संगठनों के साथ मिलकर सदैव वो आगे बढक़र कार्य करते रहते हैं। लायंस क्बल के साथ मिलकर भी उन्होंने अनेक सेवा कार्य किए हैं, मगर उनकी सबसे पहली प्राथमिकता पाली क्रेशर जोन में काम करने वाला गरीब तबका है। जहां वो क्रेशर जोन प्रधान धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में समय-समय पर अनेक आयोजन करते रहते हैं। राशन वितरण में उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील भी कि जिससे किसी को संक्रमण का भय न रहे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: