नई दिल्ली- दिल्ली महापलायन की असली जिम्मेदार केजरीवाल सरकार ही है जो मजदूरों को दिल्ली छोड़ने पर मजबूर कर रही है। उनके दिल में डर बिठाया जा रहा है। ऐसा दिल्ली के उप मुख्य्मंत्री मनीष सिसौदिया के एक ट्वीट से लग रहा है। इस ट्वीट पर उन्हें लताड़ा भी जा रहा है। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि देश भर में कामगार लोग शहर छोड़कर जा रहे हैं. दिल्ली सहित महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा में सब जगह यही हाल है. महाराष्ट्र में चार मज़दूरों की दुखद मौत हुई है... यूपी के गोरखपुर की ये तस्वीर बेहद मर्मस्पर्शी है....इसके बाद लोग उन्हें लपेटने लगे। दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा कि
उन्हें लताड़ने वालों का कहना है कि दिल्ली के लाखों मजदूर सड़क पर हैं वो आपको नहीं दिख रहे हैं। गोरखपुर की एक तस्वीर आपको दिख गई जबकि दिल्ली के लाखों लोग जो सड़क पर हैं उनका कहना है कि दिल्ली में रहे तो भूख से मर जायेंगे। दिल्ली में कई दिनों से भूखे थे इसलिए हम दिल्ली छोड़कर पैदल अपने गांव जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मजदूरों में मौत का डर फैला दिल्ली सरकार लाखों लोगों को दिल्ली से भगा रही है। लोग लिख रहे हैं सिसौदिया शर्म करो, मजदूरों को इस तरह से डरा आप बेहद घटिया राजनीति पर उतर आये हैं। पढ़ें सिसौदिया का ट्वीट और जनता की प्रतिक्रिया उनके ट्वीट के नीचेMore than 2 lakh crowd at Anand Vihar Delhi— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 28, 2020
अभी इन समय आनंद विहार दिल्ली में 2 लाख से ज्यादा की भीड़
दिल्ली की निकम्मी राज्य सरकार और चंद एजेंडा पत्रकारों ने पूरे देश को इस आग में झोंक दिया है pic.twitter.com/lg5RhXRb8C
बड़ा बेशर्म आदमी हैभगवान् करें कभी तुम्हारा परिवार ऐसे ही सड़कों पर धक्के खाएफिर ध्यान में आएगा, कष्ट क्या होता हैइतिहास भले माफ़ कर दे, ईश्वर देख रहा है. वह जरुर न्याय करेगाविश्वस्तरीय सुविधा देने का दावों बाद भी दिल्ली छोड़ जाने वालों का ताँता लगा है, ये बहाने बता रहे— Abhishek Ranjan (@1abhimat) March 28, 2020
दिल्ली से गोरखपुर वालों को जबरदस्ती भगाओगे और तस्वीर भी गोरखपुर की डालोगे,इस मौके पर इतनी गंदी राजनीति एक आपिया ही कर सकता है!— घुमक्कड़(आजकल घूमना बन्द है) (@0Wanderer) March 28, 2020
वाह रे सिसोदिया, राजनीति करने के चक्कर मे इंसानियत भी मर चुकि हैं। अधिकतर लोग जो UP के अन्य जगहो मे फसे है वो दिल्ली सरकार के कुव्यवस्था के कारण दिल्ली छोडने को मजबूर हो गयें। तुम्हारी सरकार उन्हें DDCके बसों मे भर कर UP बोडर9पर झोड़ कर भाग जा रहीं है। शर्म करो— Pandey Ji (@niteshr49347551) March 28, 2020
अब पता चला..हैन्सम सिसोसदिया ये तू जान भूझकर... जनता को भगाया...काश भगवान तुझे इसी जन्म में तुझे कर्म की सज़ा मिले..— isolated (@Imanoop89) March 28, 2020
ये , @ArvindKejriwal एवं @RahulGandhi के ट्वीट से ही पता लग रहा है, इनकी सोच क्या है व भविष्य में ये क्या करने वाले है। DTC की बसें कौन चला रहा है? ये गिद्ध लाशों पर राजनीति कर चुके है। इनके लिए कोई बड़ी बात नहीं। जो अपने बच्चों की झूठी कसम खा सकते है तो आम जनता क्या चीज़ है?— Nयाभाratजीtesh दve🇮🇳 (@jiitesh03) March 28, 2020
they have come from HARYANA, UP, ALSO. AND DELHI POLICE SLEEPING AS BORDERS ARE SEALED, LOCKDOWN NO ONE CAN MOVE TOTAL FAILURE OF DELHI POLICE UNDER CENTRAL HOME MINISTRY
ReplyDeleteRehne ko Jagah nahi ..Khane ko talif ..Jeb mein paise nahi.. Delhi sarkar ne Inka khayal rakhan chahiya tha...Log apne states nahi lotenge toh Kya karenge
Deleteअपना काम बनता भाड़ में जाये जनता
ReplyDeleteहमें जनता से क्या मतलब है राजनीति शगल अपना
करेंगी पीढियां मजे फिर भी तिरंगा होगा कफन अपना
दिल्ली सरकार अपनी जमीर बेच दी
ReplyDeleteThe nogoodnews
ReplyDeleteDelhi gov has shown his concoded face among such penadomic situation
ReplyDeleteशर्म तो तुम्हें आनी चाहिए हरियाणा अब तक वालो सरकार के इतना कुछ करने के बाद भी तुम उस पर दोष लगा रहे हो जबकि सब कुछ पता है कि अरविंद केजरीवाल ने सबके खाने पीने और रुकने का इंतजाम किया था और बस स्टैंड पर जाकर लोगों से अपील भी की थी मनीष सिसोदिया ने भी अपील की थी कि रुक जाओ सब के खाने का इंतजाम किया जाएगा लेकिन लोगों को इस बात का डर था कि लॉक डाउन की अवधि आगे तक बढ़ाई दी जाएगी इसलिए सब अपने घर जाने लगे इसमें सरकार का कोई दोष नहीं है सरकार ने जो सकता है वह किया और अरविंद केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री कहीं नहीं मिलेगा आए बड़े न्यूज़ चैनल चलाने वाले तुम जैसे लोगों की वजह से देश की जनता फड़कती है
ReplyDeleteHa ye bat sahi kahi apne ki kejriwal jaysha inshaan kahi nahi melega Jo isparisthite me bhi ochhi rajneet karta ha aeshe Logo ko to jail me dal Dena chahey y rajneet karne ka samya nahi h y Logo ke madat Karne ka samya h
DeleteTo phir unki screening krke dtc ki baso se border pr chodne ki jagah unke Ghar hi chod dete
ReplyDeleteऔर जिताइए खुजली को
ReplyDeleteइस संकट के समय ऐसा घिनोना हरकत देश के लिए दुर्भाग्य है
ReplyDeleteYe Delhi balon ka Kiya dhara h free ke chakkar me jita Diya kejribal ko ab jhelo
ReplyDeleteBihar U.P.ke log jo majduri karke apna pet pariwaro ke sath bharte the unko rato rat bhaga ne ka karan rohingya logo ko pal pos karna hai,un logo ko kyu nahi bhagaya gaya .
ReplyDeleteVery shameful act by Kejariwal CM DELHI & his team.
ReplyDelete