नई दिल्ली: देश कोरोना से लड़ाई में कहीं फेल न हो जाए। ऐसा सोशल मीडिया पर दिल्ली से पलायन करने वालों की भीड़ देख लोग बोल रहे हैं। दिल्ली से एक दो नहीं लाखों लोगों का महापलायन जारी है। भीड़ देख दिल्ली सरकार पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के प्रवासियों को समझाने में फेल रही है जिस कारण ये महापलायन जारी है।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दो तस्वीरें पोस्ट कर लिखा है कि दिल्ली यूपी बॉर्डर कौशाम्बी ये तस्वीरें देखकर रोना भी आ रहा हैं और गुस्सा भी, एक फेल दिल्ली सरकार जो गरीबों को भरोसा ही नहीं दे पाई , चंद एजेंडा पत्रकार जिन्होंने 24 घण्टे हौवा खड़ा किया और इन गरीबों में दहशत पैदा की, देश की कोरोना के खिलाफ लड़ाई कहीं यही से फेल ना हो जाये।
दिल्ली यूपी बॉर्डर कौशाम्बी— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 28, 2020
ये तस्वीरें देखकर रोना भी आ रहा हैं और गुस्सा भी
एक फेल दिल्ली सरकार जो गरीबों को भरोसा ही नहीं दे पाई
चंद एजेंडा पत्रकार जिन्होंने 24 घण्टे हौवा खड़ा किया और इन गरीबों में दहशत पैदा की
देश की कोरोना के खिलाफ लड़ाई कहीं यही से फेल ना हो जाये pic.twitter.com/j3hAOMASxJ
Post A Comment:
0 comments: