नई दिल्ली: शाहीन बाग़ में होने वाला हिन्दू सेना का प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है। हिन्दू सेना का कहना है कि आज होने वाले उनके प्रदर्शन को रद्द करने के लिए दबाव बनाया गया जिसके बाद प्रदर्शन रद्द किया गया। कहा जा रहा है कि शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को उठने के लिये कहा गया है। एहतियातन 12 कंपनी पैरामिल्ट्री और जिले की पुलिस के साथ आस-पास के जिलों से 400 जवान तैनात किये गये है।
शाहीन बाग में दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कर कहा है कि इस क्षेत्र में जमा न हों और न ही प्रदर्शन करें। पूरे इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। धारा 144 लगा दी गई है। आज सुबह से ही वहां हलचल है। 15 दिसंबर से लगातार अब तक वहां सड़क बंद की गई है और सड़क पर ही प्रदर्शन चल रहा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामला कोर्ट में है इसलिए अभी प्रदर्शनकारियों से सिर्फ अपील की जा रही है कि सड़क खाली की जाए। सड़क जाम होने से बहुत लोग परेशान हैं।
शाहीन बाग़ वालों की बात करें तो वहां के लोग अब भी हटने के लिए तैयार नहीं हैं। वहां और लोगों को बुलाया जा रहा है। देखें अभी का ये वीडियो
शाहीन बाग़ से दिल्ली की सारी बहनो को गुज़ारिश, अपना दिन हमारे साथ गुज़ारिए— Shaheen Bagh Official (@ShaheenBaghPro) March 1, 2020
🙋🏾♀️
सामविधान बचाने निकले है, देश बचाने निकले है, आओ हमारे साथ चलो! #IndiaAgainstCAA_NRC_NPR pic.twitter.com/FHV1K7lpGh
Post A Comment:
0 comments: