नई दिल्ली: हाल में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस आज कई चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है। सूत्रों की मानें तो दंगा सुनियोजित था और पीएफआई जैसे कट्टरपंथी संगठनों की दंगे में भूमिका के बारे में पुलिस कई खुलासे कर सकती है। पीएफआई पर शक है कि ये पूरे देश में जहां-जहाँ भी दंगे हुए वहाँ इसी संगठन ने फंडिंग की थी। इस संगठन ने कुछ स्थानीय लोगों को पैसे देकर दंगे करवाए। पीएफआई ने कुछ अर्बन नक्सलियों को भी पैसे दिए हैं जो शाहीन बाग़ में भी जाकर मंच पर भड़काऊ भाषण देते थे। ऐसा सूत्रों से पता चला है।
हरियाणा अब तक को एक और जानकारी मिल रही है जिसके मुताबिक दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने PFI Delhi State Head मोहम्मद परवेज़ अहमद और सेक्रेटरी इलियास को शाहीन बाग और दिल्ली दंगों में फ़ंडिंग के आरोप मे गिरफ्तार किया। ED ने भी परवेज अहमद से पुछताछ की थी। PFI सदस्य दानिश की गिरफ़्तारी और बयानों के बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई है। पूरी जानकारी दिल्ली पुलिस की प्रेस वार्ता के बाद मिलेगी।
Post A Comment:
0 comments: