नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या आज बढ़कर 137 हो गई। सरकार ने एहतियातन देशभर के मॉल्स, स्पॉ सेंटर, स्कूल कॉलेज, सिनेमा हॉल आदि को बंद करने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस ने कोरोना को देखते हुए आज धरना, प्रदर्शन, रैली पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोरोना फैलने से रोकने के लिए 31 मार्च तक धरना, प्रदर्शन, रैली एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन न करें जहां भीड़ इकट्ठी हो।
कोरोना का तांडव देखते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारी आज दोपहर शाहीन बाग़ भी गए थे जहाँ तीन महीने से ज्यादा समय से नागरिकता क़ानून के विरोध के नाम पर बड़ा प्रदर्शन चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने धरना दे रही महिलाओं से मुख्य सड़क मार्ग को खाली करने की अपील की, लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस की अपील को दरकिनार करते हुए प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच चल रही है वार्ता एक बार फिर से विफल हो गई। इससे पहले भी कई बार बातचीत हुई थी, जो कि किसी अंजाम तक नहीं पहुंची थी।
आदरणीय शाहीन बाग के आंटी और उनके चमचे अंकल लोग:— Sanjay Kumar Mishra 🔱 (@FastNewsDelhi) March 16, 2020
Please Note-
Saudi has closed Mecca & Madina, Iran has stopped religious gatherings & now it is time Shaheen Bagh protestors shud also go home!
Stop gaterhings. This will hurt u & people near u as #CORONAVIRUS could be around you! pic.twitter.com/4Kzb6ngNcS
Post A Comment:
0 comments: