नई दिल्ली- देश में कोरोना की दहशत है और ऐसे में चोर लुटेरे भी सक्रिय हो गए हैं। कोई झाड़फूंक के नाम पर लूट रहा है तो कोई अन्य तरीके से जनता को चूना लगा रहा है। राजधानी दिल्ली में चोरों ने अजीब तरीका निकाला है जो घरों में पहुँच बोल रहे हैं कि हम सरकार की तरफ से आये हैं और सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए सैनीटाइजेशन करने के लिए भेजा है।
ये चोर इसी बहाने घर में प्रवेश करते हैं और लूट की बारदात को अंजाम देते हैं। सररकार ने किसी भी समूह को घरों में सैनीटाइजेशन के लिए नहीं भेजा है। दिल्ली पुलिस का ये पोस्टर संलग्न है।
Post A Comment:
0 comments: