नई दिल्ली: कल तक देश में काफी कुछ ठीक था लेकिन कल जब दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीकी जमात की खबरें सामने आईं और कई कोरोना ग्रसित पाए गए उसके बाद हड़कंप मचा हुआ है क्यू कि जमात में लगभग डेढ़ हजार लोग शामिल थे जो पूरे देश में फ़ैल चुके हैं। अब इनमे से कइयों की कोरोना से मौत की सूचना से और हड़कंप मच गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए 10 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है।
इनमें से सबसे ज्यादा मौतें तेलंगाना में हुई हैं, जबकि तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर से भी एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है। एक अन्य व्यक्ति विदेशी बताया जा रहा है। इस तबलीगी जमात में हिस्सा लेकर अपने-अपने घर लौटे लोगों में सबसे पहले तेलंगाना से 6 लोगों की मौत की खबर थी। इसके बाद से सरकार में हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं क्यू कि जमात का आयोजन और इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले निजामुद्दीन की सड़कों पर जब घूम रहे थे तो स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर सवाल उठाया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। 23 मार्च का ये ट्वीट पढ़ें।
बस्ती हज़रत निज़ामुद्दीन में लोक डॉउन का भी मज़ाक बना रखा है बाहर के लोग भी मस्जिद ऑर मार्किट में घूम रहे है, I request to @CPDelhi and @ArvindKejriwal to put curfew in Hazrat Nizamuddin Basti#LockdownNow #IndiaFightsCorona #COVID2019 @ArvindKejriwal @DelhiPolice @ANI@ndtv pic.twitter.com/xJPfbddgfQ— Faiz Rajput (@FaizRaj27565728) March 23, 2020
मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस जमात में 1800 से दो हजार लोग शामिल थे जो देश के कई राज्यों से थे और ये जहां भी गए होंगे वहाँ कोरोना लेकर गए होंगे और न जाने कितनों में फैलाया होगा। कल से देश की पुलिस इन्हे ढूंढने में जुटी हुई है। लॉकडाउन के दौरान इतना बड़ा आयोजन किया गया इस पर भी सवाल उठ रहे हैं और अब दिल्ली सरकार ने मरकज मौलाना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर लिया है जो कार्यक्रम का आयोजक बताया जा रहा है।
Six people from Telangana who attended a religious congregation at Markaz in Nizamuddin area of New Delhi from 13-15 March succumbed after they contracted #Coronavirus. Two died in Gandhi Hospital while one each died in Apollo Hospital, Global Hospital, Nizamabad and Gadwal— Telangana CMO (@TelanganaCMO) March 30, 2020
Post A Comment:
0 comments: