नई दिल्ली: आज शाम तक कोई अड़ंगा न लगा तो कल सुबह साढ़े पांच बजे निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटका दिया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि निर्भया के तीन दोषियों के परिजनों ने अंतिम मुलाकात की है। ये मुलाकात एक बंद कमरे में हुई और परिजनों से मिलने के बाद दोषी फूट-फूट कर रोये। दोषी अक्षय के परिजन अभी उससे मिलने नहीं पहुंचे हैं। अक्षय की पत्नी ने बिहार कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है।
निर्भया की माँ ने कहा है कि आज 19तारीख है और कल उन्हें फांसी होगी।जब तक उन्हें फांसी नहीं हो जाती वो नए-नए पैंतरे आजमाते रहेंगे।अब ऐसा कोई कानूनी प्वाइंट नहीं बचा है जिससे फांसी टल जाए बाकि जो उनके पैंतरे हैं वो आखिर तक उन्हें चलते रहेंगे।
उधर मेरठ के पवन जल्लाद कई दिन पहले तिहाड़ जेल पहुँच गए थे जहाँ फांसी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कोई अड़ंगा न लगा तो कल दोषियों का खेल ख़त्म हो जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: