नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के पीछे की कहानी परत दर परत सामने आने लगी है। कहानी काफी पहले रची गई थी। यूं एक ही दिन में एक ही समेत पर कई सड़कें जाम नहीं की गईं थीं, पूरी तरह से रूपरेखा तय की गई थी। किसी ने पेट्रोल बम सप्लाई की तो कोई तेज़ाब का सप्लायर निकला।
शिव विहार (दिल्ली) में फिरोज खान की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई है और बताय जा रहा है कि यही से दिल्ली दंगो में तेजाब सप्लाई हुआ था। यहाँ तेज़ाब के कई कैंटर और ड्रम मिले हैं और सभी कैंटरों और ड्रमों पर गंगाजल लिखा गया है। फिरोज खान फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। कहा जा रहा है कि दंगे के पहले उसके यहाँ से कई स्थानों पर तेज़ाब भेजा गया था। हिंसा के दौरान सबसे पहले सुरक्षाबलों पर तेज़ाब फेंकने का मामला सामने आया था। देखें ये वीडियो
फ्री बिजली फ्री पानी के लालच मे फ्री गंगाजल का स्वाद चख लिया दिल्लीवासियो ने— अमित हिन्दू (@AmitSinghBAGH) March 1, 2020
अब न जाने क्या-क्या दिन देखेंगे ये मूर्ख?
इस वीडियो मे स्पष्ट दिख रहा है इन ड्रमो मे तेजाब भरे हुएं है
और ये सब दिल्ली दंगों मे
सप्लाई करवाने वाला फिरोज खान है
पुर्णतः गृहयुद्ध की तैयारी थी इन मुल्लो की pic.twitter.com/e9Y94p4XEU
Post A Comment:
0 comments: