नई दिल्ली: दिल्ली दंगे के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। ताजा वीडियो पुलिसकर्मी रतनलाल के मर्डर और डीसीपी अमित शर्मा पर कातिलाना हमले का वायरल हुआ। वीडियो देख हर कोई हैरान है। हजारों जेहादियों ने पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया। रतनलाल शहीद हो गए और डीसीपी अमित शर्मा बुरी तरह घायल हो गए थे।
अब इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा है कि ये वीडियो देखिये, घायल DCP अमित शर्मा जी को पुलिस वाले किसी तरह उठाकर लेकर जा रहे हैं, वहशी दरिंदो की भीड़ पागलों की तरह पत्थर मार रही हैं, इससे पहले यही भीड़ कांस्टेबल रतनलाल जी की हत्या कर चुकी थी
इस भीड़ को आम आदमी पार्टी का चांद बाग का नेता मोहम्मद अथर लेकर आया था।
ये वीडियो देखिये— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2020
घायल DCP अमित शर्मा जी को पुलिस वाले किसी तरह उठाकर लेकर जा रहे हैं
वहशी दरिंदो की भीड़ पागलों की तरह पत्थर मार रही हैं
इससे पहले यही भीड़ कांस्टेबल रतनलाल जी की हत्या कर चुकी थी
इस भीड़ को आम आदमी पार्टी का चांद बाग का नेता मोहम्मद अथर लेकर आया था pic.twitter.com/cMuiDmljtX
Post A Comment:
0 comments: