फरीदाबाद, 17 मार्च। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा रोहतक के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा को राज्य सभा में निर्विरोध चुने जाने से प्रदेश के कांग्रेसियों में नए जोश का संचार हुआ है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट विकास वर्मा ने दीपेंद्र हुडडा जी को कांग्रेस की तरफ़ से राज्य सभा बनने पर बधाई दी ।वर्मा ने कहा कि हुड्डा जी के राजयसभा सांसद बनने के बाद हरियाणा की राजनीति में नया बदलाव आएगा।
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है, जो देश को उन्नति के शिखर पर ले जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल और केवल लोगों को झूठ व लोक लुभावने वायदे करके सत्ता हथियाई है परंतु अपने किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया, यही कारण है कि आज लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है। उन्होंने कांग्रेसियों से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर भाजपा सरकार की ’यादतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहें ताकि आने वाले चुनावों में देश व प्रदेश से इस भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ किया जा सके।
Post A Comment:
0 comments: