नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्य्मंत्री ने कल कोरोना रिलीफ फंड का एलान किया था। फरीदाबाद के लोग इस फंड में अपना योगदान ने रहे हैं। अब बल्लबगढ़ के पार्षद दीपक चौधरी ने एलान किया है कि जब तक ये महामारी पूर्ण रूप से ख़त्म नहीं हो जाती तब तक वो नगर निगम से अपनी सैलरी नहीं लेंगे। पूरी सैलरी कोरोना रिलीफ फंड में जाएगी।
सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है कि मैं दीपक चौधरी पार्षद ,वार्ड-37, बल्लबगढ़, फरिदाबाद जननायक जनता पार्टी से अपनी नगर निगम की सैलरी कोरोना रिलीफ फण्ड में देने की घोषण करता हु जब तक इस महामारी का हमारे हरियाणा प्रदेश से पूरी तरह खात्मा नही हो जाता है ।
Post A Comment:
0 comments: