फरीदाबाद: वर्तमान समय में हरियाणा में धारा-144 लागू है और इसके तहत फरीदाबाद में एक साथ पांच लोग से ज्यादा नहीं एकत्रीत हो सकते लेकिन शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में हजारों लोग सब्जी खरीदने पहुँचते हैं जिसे देखते हुए मार्केट कमेटी के सचिव विपिन यादव ने अपने स्टाफ के लिए जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने मार्किट कमेटी के स्टाफ और दफ्तर में आने वाले दुकानदारो के साथ एक बैठक कर उन्हें मास्क व् सेनिटाईजर वितरित वितरित करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना नाम की महामारी बचने के लिए कल 22 तारीख को जनता कर्फ्यू को सफल बनायें। उन्होंने जनता कर्फ्यू के बारे में दुकानदारों को समझते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है जिसके पीछे एक बड़ा कारण है।
उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू 22 मार्च को सुबह से लेकर शाम तक है और इस दौरान लोग घरों से नहीं निकलेंगे लेकिन आज शाम के बाद ही लोग घरों में चले जाएंगे और 23 मार्च को घरों से निकलेंगे और इस तरह लोग लगभग 36 से 40 घंटे तक अपने घर में रहेंगे। अगर लोग ऐसा करेंगे तो कोरोना उनके करीब कभी नहीं आ सकता है क्यू कि देश-विदेश के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस 24 घंटे से ज्यादा कहीं नहीं रह सकता। पीएम नरेंद्र मोदी ने बहुत सोंच कर जनता कर्फ्यू का एलान किया है। हम सभी को इसे सफल बनाना चाहिए। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि सब्जी मंडी में साफ़ सफाई का खास ध्यान रखा जाए और व्यापारियों से अनुरोध किया कि वो मंडी के छोटे दुकानदारों मासाखोरों को जागरूक कर उन्हें मास्क और सेनिटाइजर के प्रयोग के बारे में जागरूक करें। उन्होंने अपने स्टाफ को नियमित मास्क और सेनिटाइजर के प्रयोग की हिदायत दी। इस मौके पर डबुआ सब्जी मंडी के प्रधान रणवीर सिंह पहलवान एवं सचिव वीरेंद्र शर्मा खास रूप से मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: