फरीदाबाद: शहर की डबुआ कालोनी एयरफोर्स रोड मकान नंबर 2281 में रहने वालीं रम्भा देवी उम्र लगभग 50 साल जो 9 दिनों से लापता हैं। आख़िरी बार उन्हें पर्वतीय कालोनी चाचा चौक के पास सीसीटीवी में देखा गया। रम्भा देवी ने नारंगी रंग की साड़ी पहन रखी है और गुलाबी बैगनी रंग की शाल ओढ़ रखी हैं। पैरों में ग्रे रंग की चप्पल है। रंग हल्का गोरा और आगे के दांत टूटे हुए हैं। मानसिक रूप से वो थोड़ा कमजोर हैं। रम्भा देवी 24 फरवरी की शाम से लापता हैं।
उनके ग़ायब होने से परिजन बहुत परेशान हैं। अगर आप में से किसी को उनके बारे में कोई सूचना मिले तो इस नंबर पर संपर्क करें। 7003095694, 8409738099, संजीव कुमार
Post A Comment:
0 comments: