फरीदाबाद: कोरोना लॉकडाउन का आज चौथा दिन है और अब भी कई जगहों से कालाबाजारी की खबरें आ रही हैं लेकिन डबुआ थाना क्षेत्र में अब कोई कालाबाजारी नहीं कर सकेगा। डबुआ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने आज क्षेत्र की तमाम किराना की दुकानों पर रेट लिस्ट लगवा दी है। इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि लोग रेट लिस्ट देख सामान खरीदें और अगर कोई दुकानदार लिस्ट से अधिक दाम लेता है तो हम तक सूचना पहुंचाएं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने कहा कि क्षेत्र के लोग लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें। उन्होंने कहा कि बेवजह सड़कों पर न घूमें और खुद सुरक्षित रहें, अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सेवा में हमेशा हाजिर है इसलिए आप भी अपना दायित्व निभाएं।
Post A Comment:
0 comments: