फरीदाबाद: लगभग 12 दिन पहले एनआईटी के जवाहर कालोनी से गायब रम्भा देवी उम्र लगभग 50 साल दिल्ली में मिल गईं हैं। उनके बेटे एक दिन पहले हमारे पास आये थे जिसके बाद हमने उनका वीडियो वायरल किया था। रम्भा देवी के एक बेटा एयरफोर्स जा जवान है और डबुआ कालोनी में कार्यरत है। माँ के मिलने से बेटे बहुत खुश हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो और खबर शेयर करने वालों का आभार जताया है।
मिल गई एयरफोर्स के जवान की लापता माँ, जताया सोशल मीडिया का आभार
Dabua-Colony-Faridabad-News
Post A Comment:
0 comments: